गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर भक्तो द्वारा साफा श्रीफल माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर पूजन अभिनंदन किया गया

झालावाड़ : आषाढ़ मास शुक्लपक्ष चतुर्दशी के शुभ अवसर पर माँ जगतजननी सिद्ध शक्ति पीठ दुधाखेडी माताजी (जिला-मंदसौर)की पावन धरा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम स्थल मीणा समाज धर्मशाला में सुप्रसिद्ध कथावाचकऔर अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म प्रवक्ता रसिकबिहारी श्री रमेश चन्द्र तिवारी (गारियाखेड़ी) का गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर भक्तो द्वारा साफा श्रीफल माल्यार्पण और पुष्पवर्षा कर पूजन अभिनंदन किया गया।महोत्सव में भक्तों द्वारा हवन आयोजन श्री सत्यनारायणभगवान की कथा ओर भजन कीर्तन कर माहौल भक्तिमय आनंदमय कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन खड़ावदा पंचायत के CEO श्री ओमप्रकाश नागर एवंश्री रमेश जी अध्यापक (रामगंजमंडी) द्वारा किया गया। श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा परंपरानुसार गुरुपद पूजन किया।
अखिल भारतीय आमेटा ब्राह्मण समाज प्रतिनिधि श्री दुर्गालाल जी भारद्वाज (पिपलिया जाट) श्री ईश्वर चन्द्र शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष आमेटा समाज भवानीमंडी श्री शम्भूदयाल वशिष्ठ अध्यापक(भवानीमंडी) श्री राकेश शर्मा( आवली कला) श्री जीवन भट्ट( भवानीमंडी) श्री दयाराम जी शामगढ़ द्वारा श्री तिवारी जी को साफा बंधवाकर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।आमेटा समाज के उपस्थित बन्धुओ द्वारा भी गुरुदेव का अभिनंदन किया गया। गुरुदेव ने हाल में ही उत्तराखंड बद्रिकाश्रम में श्री मत भागवत का कथावाचन किया है।सकुशल यात्रा के पश्चात वृन्दावन में कथा का संकल्प लिया है। ज्ञातव्य है कि गुरुदेव के पुत्र श्री दुर्गेश जी तिवारी भी देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक है। जो अनेक स्थानों पर कथा की अमृतवर्षा कर चुके है।आपका भी बहुत बहुत अभिनन्दन। कार्यक्रम का समापन श्री निर्भय सिंह जी अध्यापक(कुकड़ेश्वर) द्वारा किया गया। अंत मे सभी श्रद्धालुओं द्वारा भोजन महाप्रसादी ग्रहण की गई।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.