शिक्षक संघ राष्ट्रीय का गुरु वंदन कार्यक्रम सम्पन्न

झालावाड़ : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय  के प्रदेश द्वारा निर्धारित वार्षिक कैलेंडर में से एक कार्यक्रम गुरु वंदन कार्यक्रम उपशाखा बकानी  में कल दिनांक 14 जुलाई 2025 सोमवार  को आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सोहनलाल बेहरा प्रांतीय कार्यालय प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रांत , मुख्य अतिथि श्रीमान नरेंद्र गहलोत सीबीईओ बकानी तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता उपशाखा संरक्षक  श्याम मनोहर शर्मा ने की ।कार्यक्रम में गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगदीश कुमार गौतम ने संगठन की रीति -नीति व गुरु के महत्व के बारे में  बताया और शिक्षकों से राष्ट्रीय हित में कार्य करने की बात कही ।इसके बाद मुख्य वक्ता सोहनलाल बेहरा ने भारत की प्राचीन गुरु परंपरा के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला और आज के परिपेक्ष में इसके उपयोगिता के बारे में उपस्थित सभी शिक्षकों को अवगत कराया और उनसे निवेदन किया कि भारत देश की महान गुरु परंपरा को और भारतीय संस्कृति को अपने-अपने छात्रों को समझाए और इस राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने में अपना योगदान देवे। सीबीईओ महोदय नरेंद्र जी गहलोत ने भी गुरु परंपरा और शिक्षकों को छात्रों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही। इसके बाद कार्यक्रम में बकानी उपशाखा के वरिष्ठ  शिक्षक  जिन्होंने गुरु परंपरा का निर्वहन किया और शिक्षक संघ राष्ट्रीय को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन समस्त  शिक्षकों का उपशाखा द्वारा दुपट्टा व तिलक द्वारा सम्मान किया गया ।इसमें ललित बरग, सुरेश श्रृंगी ,घनश्याम करण गौड़,ललित शर्मा, श्याम मनोहर शर्मा आदि शिक्षकों का सम्मान  व अभिनंदन किया गया । इस कार्यक्रम में ब्लॉक के मोहनलाल सुथार, बद्रीलाल बारबर,भग

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.