वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

झालावाड़ : देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजनान्तर्गत इच्छुक एवं पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 10 अगस्त, 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है, साथ ही आवेदक 60 वर्ष से अधिक आयु के हो एवं आयकरदाता नहीं हो। यात्रा से सम्बन्धित विस्तृत शर्ते एवं दिशा-निर्देश देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा इसी वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। वहीं अधिक जानकारी हेतु विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालयों में दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है। संबंधित सहायक आयुक्त कार्यालयों की सूची भी देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.