सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

झालावाड़ : विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। प्रधानाचार्य केशूराम पाटीदार ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्या भारती के जिला सचिव मुकुट बिहारी यादव ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 29 जून 2020 को नई शिक्षा नीति के तहत् कौशलात्मक विकास हेतु अपनी-अपनी अभिरुचि के हिसाब से किसी न किसी में दक्षता हासिल पर बल दिया है। इस अवसर पर छात्राओं को प्रशिक्षण देने हेतु संचालिका श्रीमती भावना चौहान व सुश्री खुशी कुमावत ने बहनों को सिलाई करने की प्रारंभिक जानकारी दी सहायक प्रधानाचार्य रामदयाल रेगर ने अतिथि स्वागत व बालमुकुंद सुमन और विष्णु कुमारी द्वारा मंच संचालन किया गया।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.