पूर्व प्रदेश मुख्य मंत्री ऐंव सांसद ने मोके पर घटना स्थल पहुंच कर सम्पूर्ण परिस्तिथियो का जायजा लिया परिजनों क़ो आश्वास्त किया

झालावाड :  न्यूज रमेश शर्मा मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी ग्राम स्थित विद्यालय भवन हादसे में हमारे परिवार के 7 नन्हें मासूमों को खो देना एक अपूरणीय क्षति है। इस अत्यंत दर्दनाक घटना में घायल 28 बच्चों का उपचार जारी है — ईश्वर से उनकी शीघ्र स्वस्थता की कामना की हादसा से पूर्व ही संभल जाते तो यह दिन देखना नहीं पड़ता घटना की जानकारी मिलते ही हमारे झालावाड़ परिवार की मुखिया श्रीमती वसुंधरा राजे  एवं क्षेत्रोंय सांसद  दुष्यंत सिंह  दिल्ली से सीधे सड़क मार्ग द्वारा झालावाड़ पहुँचे। उन्होंने एसआरजी अस्पताल में घायल बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया, तत्पश्चात आज पीपलोदी पहुँचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 शोक की घड़ी में दिवंगत बच्चों के परिवारजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे, दिवंगत आत्माओं को शांति और घायल बच्चों को शीघ्र स्वस्थ करे

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.