जिला कलक्टर ने एस.आर.जी. चिकित्सालय के प्रतिक्षालय में वाटर कूलर का किया उद्घाटन

झालावाड़ - एस.आर.जी चिकित्सालय झालावाड़ परिसर में मरीजों के परिजनों के बैठने हेतु प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया है। यहां आने वाले मरीजों के परिजन व राहगीरों के पीने के लिए शुद्ध व स्वच्छ पानी की व्यवस्था हेतु वाटर कूलर का उद्घाटन मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। एस.आर.जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि पूर्व में प्रतिक्षालय के स्थान पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था, जिसे जिला कलक्टर के प्रयासों से हटवाकर अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के बैठने हेतु पंखों एवं कुर्सियों से सुसज्जित प्रतिक्षालय बनवाया गया है। साथ ही प्रतिक्षालय में भामाशाह अलीम मोहम्मद (कल्लू भाई) की स्मृति में उनके पुत्र मोहम्मद आसिफ शेख के माध्यम से वाटर कूलर भी लगवाया गया है।
 
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.