अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा कोटा संभाग का संभागीय अधिवेशन व जिला सम्भागीय बैठक

झालावाड़ :अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा कोटा संभाग का संभागीय अधिवेशन व जिला सम्भागीय बैठक का आयोजन आज अकलेरा में होटल नारायण पैलेस झालावाड़ रोड अकलेरा में रविवार 5 अक्टूबर रविवार को आयोजित होगा ।।जिलाध्यक्ष वैभव जोशी ने बताया कि इसमें चारों संभाग के जिलाध्यक्ष व उनकी कार्यकारिणी सम्मिलित होंगे,आयोजन में मुख्य अतिथि आर पी एस सी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा अतिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष संजय गौतम बीजेपी जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा समाज के प्रदेश संयोजक विशाल शर्मा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगमोहन गौतम,राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र गौतम प्रदेश महामंत्री राधेश्याम शर्मा सहित राष्ट्रीय प्रांतीय पदाधिकारी होंगे ।। व समाज की सभी जिला की कार्यकारिणी ,जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध जन सामाजिक हितों को आगे बढ़ाने वाले समाज बंधु शामिल होंगे।।जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने बताया अकलेरा अध्यक्ष सूरज गौतम,महेश शर्मा भाया,अनूप गौतम अमित चतुर्वेदी,प्रमोद गौतम ,मनीष शर्मा विनोद शर्मा अरुण गौतम अकलेरा में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हे।।आयोजन में समाज की कुरीतियों को दूर करने ,नवाचार,आर्थिक ,व्यापारिक सामाजिक राजनीतिक मजबूती वैवाहिक संबंधों ,सामाजिक प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने ,उच्च शिक्षा का स्तर बढ़ाने, व अन्य विषयों पर चिंतन मनन किया जाएगा व सामाजिक हितों में निर्णय लिए जाएंगे।।जिला संयोजक डॉ दिनेश गौतम ने बताया कि आयोजन के प्रथम सत्र में जिला बैठक द्वितीय सत्र खुला मंच व अंतिम सत्र में संभागीय बैठक व संभागीय अधिवेशन का आयोजन होगा।।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.