सहकार सदस्यता अभियान के तहत शिविरों में कृषकों को सहकारिता कानून की जानकारी

झालावाड़ - राज्य सरकार द्वारा सहकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों का जोड़कर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने, युवा एवं महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने, सहकारी कानून की आमजन को जानकारी देने आदि उद्देश्यों हेतु सहकार सदस्यता अभियान अंतर्गत 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2025 तक ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से शिविरों का आयोजन समिति मुख्यालय एवं अटल सेवा केन्द्रों पर किया जा रहा है।
झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब शिविरों में 2280 नये सदस्यों को समिति का सदस्य बनाया जा चुका है। वहीं जिले की 36 भूमि विहिन ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 32 समितियों में भूमि का चिन्हीकरण किया जा चुका है, जिसमें शीघ्र ही भूमि का आवंटन कर दिया जाएगा
इसके अतिरिक्त शिविरों के दौरान पीएम किसान योजना के लंबित ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग के अंतर्गत 797 पात्र कृषकों की ई-केवाईसी एवं 431 कृषकों की आधार सीडिंग पूर्ण की गई है। शिविर के दौरान 3 नयी ग्राम सेवा सहकारी समितियां का गठन किया गया है। शिविरों में अब तक करीब 1456 कृषकों को सहकारिता कानून की जानकारी दी गई है।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.