एक दिवसीय कैम्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाना में "अभिविन्यास शिविर" के रूप में सम्पन्न

झालावाड़ - राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 स्तर का द्वितीय एक दिवसीय कैम्प राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोलाना में "अभिविन्यास शिविर" के रूप में सम्पन्न हुआ। कार्यवाहक इन्चार्ज पूरीलाल सुमन एवं व्याख्याता हरीश नामा द्वारा दीप प्रज्वलित किया, सम्भागी स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना,देशभक्ति गीतवीरेन्द्र श्रृंगी द्वारा गवाया गया। महात्मा गांधी, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक,अब्दुल कलाम,रानी लक्ष्मी बाई, सरोजनी नायडू, सुभाष चंद्र बोस, कल्पना चावला आदि दलों में विभाजित कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों का दल बनाकर प्रत्येक दल के दो दलनायक बनाए गए। प्रभारी बुद्धिप्रकाश नागर द्वारा आवंटित कार्य प्रत्येक दल को दिए गए। प्रभारी और सहप्रभारी वीरेन्द्र श्रृंगी द्वारा दलों के कार्य का अवलोकन कर सावधानी की हिदायत दी गई। स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़कर श्रमदान किया । कक्षा कक्षों की सफाई, नाली की सफाई, बिखरी हुई रेत को अन्यत्र एकत्रित करना, बरामदों और प्रार्थना स्थल की सघन सफाई, किचन गार्डन, पानी की टंकी परिसर, खेल मैदान, हवा से गिरे वृक्ष की कटिंग कर ठिकाने लगाना, प्रशिक्षण कक्ष के परिसर की घांस कटाई, महिला शौचालय परिसर की सघन साफ सफाई स्वयं सेवकों द्वारा की गई है। निर्धारित समय में अधिक से अधिक लक्ष्य हासिल किया गया है। कार्य सम्पादन के बाद सभी दल बैठक स्थल पर दल वार एकत्रित हुए। सहप्रभारी वीरेन्द्र श्रृंगी द्वारा सम्भागियों से एन एस एस का लक्ष्य गीत दोहराया गया। एन एस एस की 1,2/1, 2, 3 वाली ताली का तीन बार दोहरान करने का अभ्यास करवाकर बीच बीच में तालियां बजवाई गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा प्रकाश डालते हुए अभिविन्यास के 25बिन्दुओं पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सेवकों को नोट बुक में अंकित करने हेतु पाबन्द किया। इसके बाद विसर्जन हेतु" हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन... समापन गीत के रूप में वीरेन्द्र श्रृंगी द्वारा स्वयंसेवकों से दोहरवारया गया। भारत माता की जय के कैम्प का समापन किया ।" मैं नहीं, बल्कि पहले आप"ध्येय वाक्य के आलोक में सभी दल नायकों ने अपने अपने दल को नमकीन बिस्किट के रूप अल्पाहार वितरण किया, इस कार्य में धनरूप कुम्हार, हरिचरण मीणा, गिरधारी लाल गोचर, ओमप्रकाश यादव, नीरज सेन आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।सामूहिक रूप से कैम्प के सामानों को  यथा स्थान रखकर कार्य समाप्त किया। कुछ मिलाकर एक एक मिनिट का सार्थक उपयोग किया गया। हम अपने कार्य से संतुष्ट हैं।

रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.