ग्राम पंचायत बड़बड़ में गांव की भूमि पर दबंगो ने किए अवैध अतिक्रमण

झालावाड़ : पंचायत समिति क्षेत्र बकानी अंतर्गत ग्राम पंचायत बडबड में पूर्व सरपंच संतोष प्रसाद पेय जल स्रोत की टंकी के ऊपर चडा गांव की भूमि पर अन्य दूसरे व्यक्ति के द्वारा अवैध अतिक्रमण और कब्जा करने पर उसे हटवाने को लेकर प्रशासन से मांग की गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार बकानी एवं पुलिस प्रशासन समझाइ स इसके प्रयास जारी होना प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.