खाद्य सुरक्षा योजना में 24525 आवेदन स्वीकृत किए अधूरे आवेदनों की पूर्ति कर आवेदक शीघ्र जमा कराएं
झालावाड़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा पोर्टल प्रारंभ किये जाने से लेकर अब तक जिले में 35723 आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिसमें से 24525 आवेदन पात्र पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित किये जा चुके है। उक्त में से 497 आवेदन अपात्र पाये जाने पर निरस्त किये गये। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि जिले के उपखण्ड कार्यालयों में केवल 746 आवेदन ही लम्बित हैं। इसके अलावा उक्त आवेदनों में अपूर्ण आवेदन होने तथा विविध कमियां पाये जाने पर 9955 आवेदनों को संबंधित लाभार्थियों को पुनः भिजवा दिये गये हैं। ऐसे समस्त आवेदक अपने आवेदन में पाई गई कमियों की पूर्ति कर आवेदन संशोधित कर पुनः भिजवा सकते है। इसके अभाव में खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लिया जाना संभव नही है।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा


No Previous Comments found.