दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार-पत्र निलम्बित
झालावाड़ : उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत आगरिया, तहसील बकानी मुबारिक खान एफपीएस कोड 25498 तथा व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति कोटड़ी, तहसील पिड़ावा, उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कोटड़ी तहसील पिड़ावा एफपीएस कोड 7886 द्वारा राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आंवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के तहत जारी प्राधिकार पत्र की शर्तों की स्पष्ट अवहेलना किये जाने पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों उचित मूल्य दुकानदारों को जारी प्राधिकार पत्र को अग्रिम आदेशों अथवा 90 दिवस की अवधि तक निरस्तीकरण की प्रक्रिया विचाराधीन रखते हुए निलम्बित किया गया है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने दी।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा


No Previous Comments found.