महाविद्यालयों के अधिकारियों, कार्मिकों व विद्यार्थियों को दिया जाएगा एसआईआर के तहत प्रशिक्षण
झालावाड़ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर 2026) लागू कर दिया गया है जिसके तहत सम्पूर्ण राज्य के मतदाताओं का गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फार्म) भरकर मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। निर्वाचन विभाग द्वारा जिले की रैंकिग का क्राईटेरिया निर्धारित किए गये हैं उक्त लक्ष्य की पूर्ति के लिये कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन गणना प्रपत्र प्रेक्षण किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। इस कार्य हेतु राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं बिड़ला महाविद्यालय भवानीमण्डी के अधिकारियों, कार्मिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा


No Previous Comments found.