हाफिज शब्बीर अहमद को ही किया बकानी के नए शहर काजी मनोनीत पूर्व शहर काजी अल्ला बेली की वसीयत के आधार पर हुई नियुक्ति
बकानी : हाफिज शब्बीर अहमद को बकानी कस्बे के नए शहर काजी पद पर नियुक्त करने पर समस्त मुस्लिम समाज बंधुओ द्वारा बधाइयां प्रदान की गई पूर्व शहर काजी अल्लाह बली के निधन उपरांत उन्हीं की वसीयत के आधार पर हाफिज शब्बीर अहमद बकानी बधाई मोडी एवं मोलक्या कला क्षेत्र हेतु शहर काजी की भूमिका अदा करेंगे
दिवंगत हुए शहर काजी अल्लाह बेली ने अपनी अंतिम वसीयत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था कि उन्होंने यह निर्णय बिना किसी दबाव के सुरक्षा से लिया गया है वसीयत अंतर्गत अवगत कराया गया था कि हाफिज शब्बीर अहमद उनके निकटतम साथी थे साथ-साथ ही निकाह पढ़ने के लिए जाते थे हाफिज शब्बीर अहमद को अपने ही पुत्र के समान माना है अपनी वफात के उपरांत उन्हें ही शहर काजी बनाने का निर्देश दिया था मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों और परिजन की उपस्थिति में हाफिज शब्बीर अहमद की दस्तारबंदी भी की गई इसके बाद उन्हें पद के लिए अनुशंसित किया गया शहर काजी पद पर नियुक्ति के उपरांत प्रदांन की गई
रिपोर्टर : रमेश शर्मा

No Previous Comments found.