ग्रामीण समस्या समाधान शिविर अंतर्गत खातेदारों की सहमति से40 वर्ष पुरानी समस्या का हुआ समाधान

झालावाड़ : पंचायत समिति क्षेत्र बकानी अंतर्गत ग्राम पंचायत रटलाई और आगरा में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर अंतर्गत 40 वर्षों से लंबित कई समस्याओं का कुछ भी घंटे में समाधान कर दिया गया शिविर में खाता विभाजन से संबंधित वर्षों पुरानी समस्या का अंत हुआ और गोवर्धनपुरा के खातेदार देवी सिंह पुत्र कालू लाल गुर्जर और राय सिंह पुत्र कालू लाल गुर्जर खाता संख्या 23 में श्यामलाती खातेदार थे कागजों में बंटवारा नहीं होने के कारण इन परिवारों को कृषि श्रेणी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने सीमा ज्ञान करने और अपने हिस्से की जमीन पर स्वतंत्र निर्णय लेने में कठिनाई उत्पन्न हो रही थी शिविर अंतर्गत परिवारों में सहमति से विभाजन का आवेदन प्रस्तुत किया अधिकारियों ने मौके पर ही उनके खातों का विभाजन कर दिया प्रत्येक हिस्सेदार का नाम और रखवा अलग-अलग दर्ज हो गया शिविर में हुई कार्रवाई से खातेदार परिवारों को भविष्य में योजनाओं का लाभ ऋण सुविधा और जमीन पर स्पष्ट अधिकार प्राप्त होगा साथ ही आने वाली वीडियो के लिए भी भूमि संबंधी विवादों की समस्या का समाधान हो गया
 तहसीलदार बलराम मीणा भू अभिलेख निरीक्षक अखिलेश मीना और हल्का पटवारी हेमलता मीना उपस्थित रहे उन्होंने सक्रिय सहयोग प्रदान किया लाभार्थियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन का आभार जताया गुलाम वीडियो ने अवगत कराया कि ऐसे शिविर आमजन को सरकार से जोड़ते हैं और यह विश्वास दिलाते हैं कि प्रशासन जनता के द्वार पर है

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.