ग्रामीण समस्या समाधान शिविर अंतर्गत समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही
झालावाड़ : पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत की दुनिया में ग्रामीणों की समस्याओं का मोके पर ही समाधान हेतु आयोजित शिविर अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के 45 प्रकरणों का निस्तारण राजस्व विभाग ने शिविर के दौरान बंटवारे के छह प्रकरणों सेम लंबित नामांतरण के 16 प्रकरणों और फॉर्म रजिस्ट्री के 45 प्रकरणों का निपटारा किया इन इसके अतिरिक्त 28 जाति प्रमाण पत्र और 30 मूल निवासी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए शिविर अंतर्गत ग्राम पंचायत झिझ निया द्वारा कानून को भवन और पटवार घर के लिए पट्टे जारी किए गए इसी तरह ग्राम पंचायत देवनगर में भी पटवार घर का पट्टा जारी किया गया जारी किए गए पट्टों से प्रशासनिक कार्यों के सुधार संचालन की स्थिरता मिलेगी शिविर अंतर्गत विकास अधिकारी प्रभु लाल वर्मा तहसीलदार बलराम मीणा कानून को जयराज मंडल श्याम पाटीदार सीईओ महेश कुमार कुमावत सुनील कुमार जैन पटवारी रामशिला राहुल गुप्ता भगवान सिंह ग्राम विकास अधिकारी आकाश चौहान महेंद्र गुर्जर सरपंच कालू लाल पारेता जुगल किशोर पारेता राय सिंह लोढ़ा और कनिष्ठ सहायक बालमुकुंद समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे शिविर के अंतर्गत कृषि विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग चिकित्सा विभाग पीडब्ल्यूडी आयुर्वेद सहकारिता जल संसाधन और ऊर्जा विभाग समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई उनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत वासियों को प्रेरित किया
रिपोर्टर : रमेश शर्मा

No Previous Comments found.