संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव कलापर्व संपन्न
झालावार- विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बकानी में प्रांत की योजना के अनुसार स्थानीय विद्यालय में झालावाड़ संकुल की संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता एवं संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री बद्रीलाल जी पाटीदार, मुख्य वक्ता श्री पूनम चंद जी राठौर प्रांतीय संस्कृति महोत्सव एवं शिशु वाटिका प्रमुख, मुख्य अतिथि महोदय संकुल प्रभारी एवं झालावाड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री केशूराम पाटीदार, विशिष्ट अतिथि श्री बद्रीलाल जी शर्मा अध्यापक दात्या, संजय जी विश्वकर्मा एवं श्रीमती माधुरी जी जुलानिया रहे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने आगंतुक सभी अतिथियों का एवं झालावाड़ संकुल में आने वाले समस्त विद्या मंदिर से आने वाले भैया बहिनों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया | स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में प्रतियोगिता के निमित्त आगंतुक भैया बहिनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उक्त संस्कृति महोत्सव एवं प्रतियोगिता के माध्यम से भैया बहिन अपने स्वयं में निहित कला का प्रकटीकरण कर विभिन्न प्रकार के मंचों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते है | संस्कृति महोत्सव प्रमुख पूनमचंद जी राठौर ने अपने उद्बोधन में विद्या भारती अखिल भारतीय द्वारा प्रति वर्ष विद्यालय स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक भैया बहिनों की मौखिक अभिव्यक्ति को लैखिक रूप में अभिव्यक्त करने के लिए बौद्धिक प्रतियोगिता एवम् कला कौशल को अपनी स्वयं के हाव भाव,अभिनय के द्वारा विभिन्न मुद्राओं का प्रकटीकरण के निमित्त संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उक्त दोनों प्रकार के कार्यक्रम का उद्देश भैया बहिनो का सर्वांगीण विकास करना है। मीडिया प्रभारी लोकेश श्रृंगी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में झालावाड़, पाटन,रायपुर, रटलाई,खानपुर,बकानी विद्यालय के 175 भैया बहिनों ने भाग लिया।बौद्धिक प्रतियोगिता में हिंदी सुलेख,श्रुतिलेख,अंग्रेजी सुलेख,श्रुतिलेख,हिंदी निबंध,चित्रकला ,संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता में एकल गीत,कविता पाठ, लोकनृत्य, अंत्याक्षरी,प्रश्न मंच आदि विधा की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।उक्त दोनो प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र एवम् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।संकुल प्रमुख एवम् झालावाड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री केशुराम जी पाटीदार ने अपने उद्वोधन में सम्पूर्ण प्रतियोगिता की सारगर्भित जानकारी देते हुए उक्त प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन बाल मुकुंद सुमन ने किया।इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य,सभी विद्यालय के टीम प्रभारी, विष्णु प्रसाद कारपेंटर सीताराम सेन, रायसिह गुर्जर, गिरिराज शर्मा, दिलीप शर्मा ,हेमराज माली, यशवंत आलिया एवं विद्यालय के समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे, विद्यालय के सहायक प्रधानाचार्य जगदीशचंद गुर्जर ने कार्यक्रम समापन की घोषणा एवम् कार्यक्रम के निमित्त पधारे हुए सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No Previous Comments found.