पदार्थ की पकड़ के तहत बकानी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बकानी : जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रिचा तोमर के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे मादक पदार्थ की धर पकड़ अभियान के अंतर्गत बकानी पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुलजिम बजरंग लाल पुत्र मदन लाल जानी बैरागी उम्र 5 0 वर्ष निवासी थोबड़ा खुर्द थाना बकानी के कब्जे से खेत में उगाए गए अवैध मादक पदार्थ गंज के पांच पौधे जिनकी लंबाई 4 से 7 फीट तक वजन 5 किलो 494 ग्राम जप्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया पुलिस टीम थाना बकानी अंतर्गत थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम अंतर्गत बजरंग लाल बैरागी द्वारा अपने गांजा के पांच पौधे जप्त किया अवैध गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बताई गई।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.