श्रीमद् भागवत कथा अंतर्गत तीसरे दिवस शनिवार को शंकर पार्वती विवाह संपन्न

श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर बकानी मैं आयोजित श्रीमद् भागवत कथा अंतर्गत तीसरे दिवस शनिवार को शंकर पार्वती विवाह संपन्न


झालावार- बकानी रमेश शर्मा व्यास पीठ पर विराज पंडित श्री पवन कुमार शर्मा बकानी वालों के मुखारविंद द्वारा संचालित संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ अंतर्गत  मुख्य  यजमान गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ झालावाड़ रहै   समस्त ग्राम वासी के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर बकानी में रखा गया है  कथा में उपस्थित श्रद्धालु वक्त जन्म सुरीला मधुर संगीत में भजनों की  धुनों पर थिरकने लगे   लाल सिंह  बना गोपाल बावरा जितेंद्र कुमार शर्मा गोलू परिवार परिवार मुकुंद माली रोशन सिंह दांगी विनायक और काका शर्मा महेंद्र कुमार भंडारी   समेत कई श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे सामूहिक आरती की उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा.

संवाददाता - रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.