बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कर आमजन को लाभ दिलाएं - प्रभारी मंत्री

झालावाड़ -  ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में रविवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बजट घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की दूरगामी सोच एवं आमजन की भावना के अनुरूप राज्य सरकार के कार्यकाल के द्वितीय बजट 2025-26 में प्रदेश ही नहीं बल्कि झालावाड़ जिले के हर वर्ग एवं क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हमारा प्रयास रहेगा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के साथ उनको धरातल पर उतारा जाए और आमजन को उनका लाभ दिलाया जाए। 
प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिन बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनमें संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र उनके प्रस्ताव बनाकर जिला कलक्टर के माध्यम से उनका आवंटन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट एवं ईआरसीपी परियोजना के माध्यम से भविष्य में झालावाड़ जिले को बहुत लाभ मिलेगा। 
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव डॉ. रवि जैन द्वारा वर्तमान बजट 2025-26 की घोषणाओं के संबंध में चर्चा कर भूमि आवंटन सहित उनके समयबद्ध क्रियान्वयन एवं कार्ययोजना पर विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन संबंधी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।  
प्रभारी सचिव ने जिले में राइजिंग राजस्थान के तहत एवं अन्य स्तर से प्राप्त एमओयू के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसकी स्वयं मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने जिला उद्योग अधिकारी को सभी इन्वेस्टर्स से सम्पर्क कर कार्ययोजना के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। 
इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव को जिले से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने दरा में रेलवे पुलिया के नीचे सिंगल रोड़ पर बार-बार जाम लगने की समस्या के समाधान हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। वहीं जिले में नव निर्मित रेलवे स्टेशन झालरापाटन, जूनाखेड़ा, अकलेरा, घाटोली आदि की एप्रोच सड़क का निर्माण कराने, जिला मुख्यालय पर 100 आवास क्षमता का जनजाति छात्रावास बनाए जाने, अकलेरा में बायपास रोड़ निर्माण, जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने सहित डूब क्षेत्र के प्रभावित लोगों को मुआवजा देने आदि के संबंध में जानकारी दी। 
वहीं बैठक में गत वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर विस्तार से बिन्दुवार चर्चा की गई। जिसके संबंध में प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने बजट घोषणाओं के कार्यों में प्रगति लाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना के विधायक गोविन्द रानीपुरिया, विधानसभा क्षेत्र डग के विधायक कालूराम मेघवाल, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीण उपस्थित रहे। 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.