आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता से करें निस्तारण- जिला कलक्टर
झालावाड़- आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की पेण्डेसी अधिक होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा राज्य सरकार के स्तर पर नियमित रूप से की जाती है, इसलिए झालावाड़ जिले में सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में कोताही न बरतें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में विद्युत आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि झालावाड़ शहर में तारों व खम्भों के टूटने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए उन्हें सही करवाया जाए। साथ ही अत्यावश्यक कार्य होने पर ही विद्युत कटौति की जाए ताकि आमजन को परेशानी न हो।
बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी गन्दे पानी की आपूर्ति की शिकायत आए वहां तुरन्त पानी के सैम्पल लिए जाकर आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने पिपलोदी गांव में स्वीकृत बोरवेल की खुदाई हेतु उपयुक्त स्थान का चयन कर हाइड्रोलोजिस्ट से जांच करवाकर कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले की समस्त चिकित्सा संस्थानों में सभी प्रकार की दवाईयों की उपलब्धता तथा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालों सहित अन्य स्थानों पर व्यापक साफ-सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने पुनः संबंधित अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में भी कोई राजकीय कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व चिकित्सा संस्थान जर्जर भवन में संचालित हो रहा हो तो तुरन्त ही उसका संचालन बंद कर उसके लिए वैकल्किप व्यवस्था की जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी से जिले के बांधों की जलभराव की स्थिति व कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से जिले में यूरिया की आपूर्ति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीण उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.