हिंदुओं का महापर्व दीपावली का त्यौहार परंपरागत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

झालावाड- दीपावली महापर्व के दूसरे दिन भी रही बाजारों में भीड़ मुख्य सड़क मार्ग पर रहा वाहनों का जाम कस्बे सहित क्षेत्र ग्रामीण अंचलों में महापर्व दीपावली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया खरीफ फसल की उपज नाम मात्र रहने से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई रही प्रतिवर्ष की भांति इस बार नाम मात्र जरूरी वस्तुएं ही की खरीदी हुई फिजूल खर्च नहीं हो पाया रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई के साथ ही मिष्ठान भंडारों पर भीड़ नहीं जूट पाई वहीं दूसरी ओर रंग रोगन पेंट ऐंव आतिश बाजी की भी नाम मात्र खरीदी हुई खरीफ फसल की आवक कम होने पर किसानो के चेहरों पर मायूसी छाई रही वहीं दूसरी ओर किसानों के परिवार में नवयुवा भी अपनी पसंद की जरूरत की सामग्री वाहन साधन की खरीदी नहीं कर पाए दीपावली के अवसर पर पुलिस प्रशासन की निगरानी रहने पर कस्बे सहित क्षेत्र में कोई अप्रिय वारदात घटना नहीं होने से महापर्व दीपावली सोहार्द मय वातावरण में शांतिपूर्वक मनाया गया.
बकानी रमेश शर्मा
No Previous Comments found.