शारदीय नवरात्रि पर्व पर शीतला माता मंदिर में उमड रही है श्रद्धालु भक्त जनों की भीड़
झालावार : नवरात्रि पर्व परंपरागत हर्षोल्लाह से कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में देवी माता के मंदिर पर श्रद्धालु भक्त जनों ने देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर गरबा डांडिया नृत्य का आयोजन श्रद्धा एवं आस्था के साथ प्रारंभ किया प्रतिदिन सवेरे एवं शाम को माता की आरती में श्रद्धालु देवी के भक्त जनों की भीड उमड़ रही है नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी के भक्तजन व्रत उपवास पूजा आराधना के साथ ही नंगे पैर रखकर देवी से उपस्थक उपासना करते हैं मां अंबे के दरबार में देर रात्रि तक गरबे का आयोजन बकानी कस्बे में शीतला माता मंदिर पर किया जा रहा है बुधवार को चौथे दिवस महू दरबार सांवलिया सेठ मंदिर से आए गजेंद्र सिंह ठाकुर पेंशनर अध्यापक राधेश्याम सोनी विजय कुमार सोनी एवं कस्बे के उपस्थित जनों द्वारा महाआरती की गई माता के दरबार में श्रद्धालु भक्त जनों की जमकर भीड़ रही।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा बकानी

No Previous Comments found.