झांसी पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध गांजा तस्कर,पचास लाख कीमत का गांजा जब्त

झांसी-झांसी की रक्सा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में रक्सा थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 50लाख कीमत का 219 किलो अवैध गांजा और परिवहन में लिप्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी गांजे की खेप को अखरोट के छिलके के बीच में छिपाकर ले जा रहे थे। थाना रक्सा पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना के आधार पर 29 जुलाई को चेंकिग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर हरपाल सिंह पुत्र मकन्द सिंह निवासी ग्राम सरावली जिला फिरोजपुर पंजाब, शंकर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी जिला फरीदकोट को एक लीलैन्ड गाड़ी से परिवहन कर ले जा रहे 208पैकेटों में अवैध गांजा सहित संजू मिश्रा ढ़ाबा से पहले, मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गांजे की खेप को अखरोट के छिलके के बीच में छिपाकर ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध थाना रक्सा में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.