उपजिलाधिकारी को अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ज्ञापन देकर छवि खराब को लेकर कार्यवाही की माँग की

झांसी : गाँधीगंज मऊरानीपुर निवासी आयुष श्रीवास ने आज उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर को एक ज्ञापन देकर छवि खराब को लेकर कार्यवाही की माँग की। आयुष श्रीवास तनय स्व० राजेन्द्र श्रीवास निवासी मु० गांधीगंज कस्वा/थाना मऊरानीपुर ने बताया कि मेरी माँ श्रीमती शशि श्रीवास न०प०पं० मऊरानीपुर की अध्यक्ष (चैयरमैन) है। मुहल्ला गांधीगंज मऊरानीपुर द्वारा आयुष श्रीवास के खिलाफ झूठी शिकायत करके मीडिया के माध्यम से भ्रामक समाचार दे रहे है। जबकि प्रार्थी का विपक्षियों से।कोई मतलब वास्ता व सरोकार नही है। फिर भी गलत समाचार दे कर प्रार्थी की छबि धूमिल कर रहे है। प्रार्थना पत्र में भ्रामक समाचार की निष्पक्ष जांच थाना प्रभारी मऊरानीपुर से करा कर विपक्षी शैलेन्द्र गुप्ता व उसके भाई नीतू गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाना आवश्यक है। विपक्षी भ्रामक समाचार फैला रहा है कि आयुष श्रीवास ने अपने सहयोगियो से जे०सी०बी० चलाकर पेड़ उखाड़ दिये है।जबकि उक्त घटना से प्रार्थी का कोई सम्बन्ध व सरोकार नही है।भ्रामक समाचार प्रचार कर प्रार्थी की छबि खराब कर रहा है। उक्त समाचार व घटना की जांच कराकर विपक्षियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराये जाने की माँग की है। मामले को लेकर उपजिलाधिकारी अजय यादव ने संपूर्ण प्रकरण की जाँच कर विस्तृत आख्या देने व प्रकरण दोषी का दायित्व निर्धारित करने को तहसीलदार व  एस एच ओ मऊरानीपुर को लिखा है।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.