नेहा को उपहार देकर एवं पैर पखारकर डॉ० संदीप ने किया विदा

झाँसी : संघर्ष सेवा समिति अब तक कई कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में कपूर टेकरी, खुशीपुरा निवासी नेहा को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया और विवाह में सहयोग के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार करवा कर उपहार दिये। डॉ० संदीप द्वारा नेहा के पैर पखारकर बहन/बेटी के रूप में विदा किया। कामिनी के पिता कमलेश रायकवार मजदूरी करते हैं। नेहा के पिता रोशन वर्मा व माता कमला ने अपनी बिटिया के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया, नेहा के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा किसी कन्या के विवाह में सहयोग करना पुण्य कर्म है हमें स्वयं को खुशनसीब समझना चाहिए कि हमें इस तरह के अवसर मिलते हैं हम आज नेहा को बहन/बेटी के रूप में संघर्ष सेवा समिति परिवार से विदाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कामिनी जीवन भर खुश रहें, यही ईश्वर से कामना करते हैं। इस अवसर पर रानी वर्मा, कमला वर्मा, आशाराम वर्मा, क्रांति, मीना मसीह, महेंद्र रायकवार, कुसुम साहू, शैलेंद्र राय, राजू सेन, सुशांत गुप्ता, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, दीक्षा साहू, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : राजीव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.