महाकाल राजा बाबा का 75वां वार्षिक उत्सव पर निकलेगी विशाल बारात

विधि विधान से होंगे वैवाहिक कार्यक्रम 

झांसी- बाहर बड़ागांव गेट सुंदरपुरी का बाग स्थित श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर में आज महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति की हुई पत्रकार वार्ता में मुख्य संयोजक अजीत राय ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर राजा बाबा के 75 व वार्षिक उत्सव पर महानगर में विशाल बारात निकाली जाएगी, जिसमें शंकर जी, नंदी, ब्रह्मा, विष्णु एवं भूत प्रेत के स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहेंगे। विशेष आकर्षण बनारस एवं वृंदावन के कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।डी.जे एवं बैंड बाजे धार्मिक धुन गीत बजते हुए चलेंगे 501 महिलाएं सर पर मंगल कलश रखकर बारात के आगे चलेगी। दोपहर 12:00 बजे बारात मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई शाम को यथा स्थान पर विराम होगी जहां पर चार पहर का महा अभिषेक एवं अन्य वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। 27 फरवरी को राजा बाबा का भव्य श्रृंगार एवं आरती होगी इसके पूर्व 25 फरवरी को महाकाल राजा बाबा का हल्दी एवं तेल से उबटन होगा मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया है ।पत्रकार वार्ता में अनिल मुद्गिल ,रवीश त्रिपाठी, दिनेश बिश्नोई, नितेश शर्मा ,रामू बिंदल, विशाल गुप्ता, राजेश पुरोहित ,राघव वर्मा, विजय दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.