सिंचाई करते समय करंट लगने से मां व दो बेटों की मौत होने पर पहुंचे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

झांसी : बंगरा के गांव बंगरा धवा में खेत में बोई गेहूं की फसल की सिंचाई करते समय करंट लगने से मां व दो बेटों की मौत। झांसी के गांव बंगरा धवा में एक किसान परिवार में तीन लोगों की विद्युत करंट लगने से दुखद मौत हो गई। 10 मार्च दोपहर लगभग 2:00 बजे खेत में बोई  गेहूं की फसल की सिंचाई के दौरान विद्युत करंट लगने से महिला किसान हर कुवर कुशवाहा 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय धर्मदास कुशवाहा की मौत हो गई। बताते चले कि 10 मार्च को सुबह हर कुँवर अपने बड़े पुत्र काशीराम कुशवाहा के साथ खेत पर गेहूं की फसल की सिंचाई करने गई थी परिजनों ने बताया गेहूं की फसल की सिंचाई शुरू करते ही वहां से निकली विद्युत की सफेद केबल से हर कुंवर करंट की चपेट में आकर गिर पड़ी यह देख काशीराम अपनी मां को बचाने दौड़ा तो वह भी विधुत करंट की चपेट में आकर गिर गया दोपहर लगभग 2:00 बजे तक यह लोग खेत से घर नहीं लौटे तो छोटा पुत्र नरेंद्र कुमार खेत पर पहुंच गया जैसे ही उसने मां और भाई को खेत में पड़ा देखा तो चिल्लाते हुए दोनों से चिपक कर रोने लगा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही आसपास के किसान मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लाया गया जहां से सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भेजा गया। इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। ह्रदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार पोस्टमार्टम हाउस मऊरानीपुर पहुंचे। वहां पर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद की बात कही। शोक संवेदना प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से इस संकट की घड़ी में मृतक तीनो किसानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की। मौके पर किसान सेवक शेखर राज बडोनिया, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, श्री राम कुशवाहा, राजकुमार, प्यारेलाल बेधड़क, बालचंद कुशवाहा, पुष्पराज, अमर सिंह, निरपत कुशवाहा, वीरू कुशवाहा, परमलाल, सुनील चुरारी, संजू चुरारी, पुष्पेंद्र चुरारी, पंचम लाल, परम लाल, विजय लाल, गणेश सोनी सहित मौके पर सैकड़ो ग्रामीण एवं मृतक किसानों के रिश्तेदार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.