होली की पूर्व बेला पर कवियों ने रंग भरी कविताओं से किया श्रोताओं को रंग विभोर

झांसी : बुंदेलखंड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वाधान में ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर मंदिर सभागार में होली पर्व की पूर्व बेला पर आज कवि सम्मेलन का आयोजन शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ ।जिसमें विशिष्ट अतिथि राजमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आलोक शांडिल्य आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात श्रीमती संगीता ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में रामकुमार पांडे झटपट ने "आए गया होली का त्यौहार सुहाना घर आंगन", डॉ गौरीशंकर उपाध्याय ने "दव्ऐश भाव ईष्या को हम होलिका में जलाएं आई होली हम मनाए" ,दिनेश गुरुदेव ने "रंगो तन मन प्रेम रंग में बुलाकर आज होली में ",श्रीमती ब्रज लता मिश्र ने "बैर कटुता जलाओ होली में भाईचारा बढ़ाओ होली ", बी.पी. सैनी ने "तुम आए तो आया फागुन खुशियां हजार लाया फागुन",पवन गुप्ता तूफान ने "होली के रंग में गुजिया हुई महंगी" आदि कवियों की रंग भरी रचनाओं को श्रोताओं में खूब सराहा। कवि सम्मेलन में शरद मिश्रा,जीपी वर्मा , डॉ केके साहू, विजय प्रकाश सैनी , कैलाश नारायण मालवीय, रामनिवास तिवारी ,आशु कवि,जी.पी झा , राम बिहारी सोनी टुक्कड़ ,राम लखन परिहार ,प्रताप नारायण दुबे ,यदुवंशी बद्री आदि कवियों ने रंग भरी कविताएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर विनोद समाधिया , सुरेश कुशवाहा,अब्दुल रशीद ,सुभाष चौरसिया,संगम शर्मा, दीपक यादव,अंकुर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश तिवारी मक्खन एवं आभार महानगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक ने व्यक्त किया।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.