हरिनाम संकीर्तन यात्रा में गूंजे जयकारे , इस्कॉन में श्री चैतन्य महाप्रभु जन्मोत्सव का हुआ शुभारंभ

झांसी : अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव का शुभारंभ भव्य हरिनाम संकीर्तन शोभा यात्रा के साथ हुआ, जो कचहरी चौराहा से शुरू हुई। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास जी के नेतृत्व में निकली संकीर्तन यात्रा का सदर बाजार में भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओ व व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस्कान मंदिर में चार दिवसीय श्री चैतन्य महाप्रभु कथामृत का शुभारंभ मॉरीशस से पधारे परम पूज्य सुन्दर चैतन्य स्वामी ने किया। प्रवचन दिये। कथा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सहयोगी भक्तगणकरुणा सिंधु प्रभु, सुरेंद्र राय,महेश सराफ,राजीव अग्रवाल,अशोक सेठ, मनीष नीखरा,रमेश राय ,अशोक गुप्ता ,अजय अग्रवाल, व्रज जन रंजन दास, दामोदर बंधु दास, सुन्दर मोहन दास, आदि उपस्थित रहे।शोभा यात्रा का संचालन पियूष रावत ने वह आभार व्यक्त किया मुकेश सिंघल ने ।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.