आकाशवाणी झांसी में हुआ महिला दिवस व होली मिलन का आयोजन

झांसी : आकाशवाणी झांसी में महिला दिवस व होली मिलन पर शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख/ प्रभारी केंद्र निदेशिका श्रीमती अंजलि कुमारी ने सभी महिलाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व से महिलाओं को अवगत कराया। होली के विशेष अवसर पर उन्होंने महिलाओं से आपसी एकता बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में आकाशवाणी केंद्र की समस्त महिलाओं ने प्रतिभाग किया, विभिन्न प्रतियोगिताएं कराये गए l महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और फूलों की होली खेली गई। इस भव्य आयोजन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया l केंद्र से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष संगोष्ठी का प्रसारण भी किया गया। संगोष्ठी में डॉ हेमा जय शोभने, विभागाध्यक्ष प्रसूति एवं स्त्री रोग, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित BIET की प्रोफेसर डॉ शहनाज अयूब एवं जिला कारागार झांसी की डिप्टी जेलर मोनिका सचान उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषिका अल्पना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विभूति सिंह कार्यक्रम अधिशासी, मेरी फिलिप लिपिक, अरुणा गुप्ता, उषा अग्रवाल, अर्चना त्रिपाठी, ममता त्रिपाठी, प्रियंका वर्मा, गीता थापा, सविता देवी, रेखा गौतम, प्रतीक्षा शर्मा, पल्लवी, सीमा शिवानी वर्मा, चंचल कुशवाहा, नीलम, रूपाली नाग, दिव्या सिंह, अलका, प्रियंका, प्रीति आलिया, अपर्णा, पिंकी,  प्रतीक्षा शर्मा, प्रत्यंचा, वंदना आदि मौजूद रही।

 


रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.