पुलिस फर्जी मुकदमे में फंसाने को लेकर बना रही है राजीनामा का दवाब

झांसी : टहरौली थाना सत्ता के दबाव में काम कर रहा है सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माण और क़ब्जा की एक पत्रकार ने खबर बनाई तो पुलिस उल्टा मुक़दमा लिखने की धमकी देकर राजीनामा का दबाव बना रही है। पूरा मामला झाँसी के टहरौली थाना क्षेत्र के रनियारा गाँव का है। जहाँ खुलेआम ब्लॉक प्रमुख पति टीकाराम पटेल सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर रहा है। राजस्व विभाग FIR भी कर चुका है फिर भी सत्ता की हनक में खुलेआम ज़मीन पर क़ब्ज़ा करके अवैध निर्माण करवा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पत्रकार द्वारा कवरेज करने मौके पर पहुंचे तो ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और भतीजे बेटे द्वारा पत्रकार पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। तो पत्रकार जान बचाकर भागा और टहरौली थाना पहुंचकर घटना की सूचना देते हुए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन दो से तीन दिन बीत जाने के बाद भी टोली थाने से दबंग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई या यू मैन कि इस घटना को दबाने के लिए टहरौली थाना इतना दबाव में है कि अभी तक मामले को दर्ज नहीं किया गया जिसको लेकर आज पत्रकारों का संगठन आज झाँसी ssp कार्यालय पहुँचा और निष्पक्ष जाँच की गुहार लगाई।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.