बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग में मारी जोरदार टक्कर बुजुर्ग की हुई मौत और बाइक सवार युवक हुआ घायल

झांसी : चिरगांव में बाइक सवार 17 वर्षीय युवक ने साइकिल से खेत पर जा रहे बुजुर्ग में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई एवं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम करगुवा निवासी छक्कीलाल अहिरवार पुत्र दिलीप कुमार उम्र 70 बर्ष साइकिल पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहा था तभी पीछे से आ रही बाइक ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया राहगीरों द्वारा इसकी सूचना 112 को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चिरगांव भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा  युवक की हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया गया वहीं शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.