कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने अन्य पुलिस कर्मियों को किया विदा

झांसी - पुलिस लाइन से एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेसब और इस बार इसकी तेज रफ़्तार ने मोठ कोतवाली से भी पाँच दरोगाओं का अचानक ट्रांसफर और कोतवाली में मचा भावनाओं का तूफान। दरोगा संगीता- अब मऊरानीपुर में दिखाएंगी अपना दम। वंदना- अब शहर कोतवाली की कमान संभालेंगी। चन्द्रेश- गरौठा की सड़कों पर दिखेगा इनका इकबाल। गिर्जेश- सीपरी बाजार में बनाएंगे कानून का नया चेहरा। और दीपक- अब बरूआसागर में लहराएंगे वर्दी का परचम! लेकिन ये तबादला महज़ एक सरकारी आदेश नहीं था। ये था इमोशन्स से भरा एक मोमेंट- जहां मोठ कोतवाली में बजी विदाई की घंटियां, और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने, अपने साथियों को किया भावभीना सलाम। फूलों की माला, शॉल का सम्मान…पर हर मुस्कान के पीछे छुपे थे जज्बात, वो सालों की मेहनत, दिन-रात की ड्यूटी और जनता के साथ बना वो भरोसा… जो अब नई जगह साथ जाएगा। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी की आंखों में चमक थी और दिल में गर्व। उन्होंने कहा- आप सभी ने जिस समर्पण से कार्य किया। उससे कोतवाली की छवि को ऊंचा किया है। झांसी की मिट्टी, इन अफसरों की कर्मभूमि रही। आज ये यहाँ से विदा ज़रूर हुए, पर अपने पीछे छोड़ गए एक मिसाल! हर तबादला एक नई शुरुआत की दस्तक है। और हम उम्मीद करते हैं, ये जांबाज़ अफसर जहां भी जाएं, वहां वर्दी की गरिमा को और ऊंचा उठाएं।" ये थी झांसी की मोठ कोतवाली से विदाई की वो तस्वीर जो दस्तावेज़ों में नहीं दिलों में दर्ज हो गई है।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.