बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल,आरोपी फरार

झाँसी : ग्राम पंचायत पठाकरका की रहने वाली 35 वर्षीय लाडकुँवर, जो कि गौरीशंकर कुशवाहा की पत्नी हैं, शाम खेत से लौटते समय एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। जैसे ही वह सड़क पार कर रही थीं, अचानक एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बंगरा पहुँचाया, जहाँ उनका झांसी जिला अस्पताल रिफर कर उपचार जारी है। फिलहाल महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना उल्दन पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
संवाददाता - धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.