गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

झांसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बडागाँव पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रेमनगर में पंजीकृत मु0अ0सं0 50/25 धारा 3 (1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी राजेन्द्र राय पुत्र दीपक राय उम्र 42 वर्ष निवासी हसारी की टपरियन थाना प्रेमनगर जिला झांसी को आज थाना बड़ागाँव पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियान के क्रम में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वस्तु व तलाश वांछित अभि० करते हुए अभिमुक्त राजेन्द्र राय पुत्र दीपक राय उम्र 42 वर्ष निवासी हसारी की टपरियन थाना प्रेमनगर जिला झांसी की गिरफ्तारी की थी नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में बड़गांव थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह,उ0नि0 मो0 हारून,हे0का0 नजमुल अली एवं का0 सुरजीत कुमार थाना बडागाँव जिला झाँसी शामिल रहे।

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.