झांसी में दिखा रफ्तार का कहर,बाइक ओर ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंत,दो की मौत,एक की हालत गंभीर

झांसी : खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा से है जहां बारात से लौट रहे बारातियों की बाईक तरबूज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिसमें एक बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां दूसरे ने भी  झांसी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 

बताया गया है कि मध्य प्रदेश के टोरिया निवासी अभिषेक ,अमित,अनिकेत तीनों बाइक पर सवार होकर ग्राम चौका एक बारात में शामिल होने आए थे।।जहां से सुबह बापिस अपने घर जाते समय ग्राम घाटकोटरा के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे तरबूज से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें अनिकेत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।।जहां दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उन्हें झांसी रिफर कर दिया। जहां रास्ते में ही अभिषेक पुत्र अशोक ने भी दम तोड़ दिया। वही तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.