बाइक सवार युवक हुआ टप्पेबाजी का शिकार, थैला में रखे चालीस हजार रूपए बाईक से निकाल कर बदमाश हुआ फरार

झांसी : मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गरौठा चौराहा से बाइक पर रखा पेसो से भरा थैला बदमाश ने मौका देखकर निकालकर फरार हो गया। आपको बता दे राज सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी रोरा थाना लह चुरा ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मेंने कल शाम को लगभग 5बजे एचडीएफसी बैंक से 40000हजार रुपए निकालकर लाया और बेग में पैसे एवम मोबाइल बैग में रखकर मोटर साइकिल से गरौठा चौराहा आया और अपनी गाड़ी खड़ी करके पानी पीने लगा इसी दौरान किसी ने मेरी गाड़ी से बैग से गायब कर दिया। जिसकी शिकायत मेने आज संपूर्ण समाधान दिवस में देकर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर गुहार लगाई।
रिपोर्ट - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.