टहरौली तहसील के कुकरगांव बालू घाट पर एनजीटी के नियमों के विपरीत लाल सोने की लूट

झांसी : मामला झांसी जिले के टहरौली तहसील अंतर्गत आने वाले कुकरगांव बालू घाट का है जहां बालू माफियाओं द्वारा रात दिन एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध तरीके से बालू का खनन करके खनिज विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।उक्त बालू घाट पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बावजूद भी खनन माफिया कई लिप्टर नदी में डाले हुए हैं और अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। ठेकेदार की सह पर घाट संचालक द्वारा लगातार प्रतिबंधित लिफ्टर मशीनों से नदी का सीना चीर कर लाल सोने की लूट खसोट की जा रही है।बगैर रॉयल्टी व बिना नंबरों के ओवरलोड ट्रक रात दिन सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।इतना ही नहीं बालू घाट संचालक द्वारा एनजीटी के नियमों को दरकिनार करते हुए कही भी फर्म का बोर्ड नहीं लगाया गया। जब भी सूचना पर कोई पत्रकार घाट पर कवरेज करने जाता है तो यहां बालू माफियाओं के गुर्गे पत्रकारों से घाट पर जाने का परमीशन मांगते हैं नहीं तो लड़ने पर उतारू हो जाते हैं जिससे प्रतीत होता है कि इस अवैध खनन के खेल में कही न कही किसी बड़े राजनैतिक लोगों का सरंक्षण या खनिज विभाग की मेहरबानी प्राप्त है,जो सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे है।अब देखना है कि प्रशासन और खनिज विभाग इन बालू माफियाओं पर कोई कार्यवाही करता है या फिर सिस्टम के दम पर यह अवैध कारोबार यूं ही चलता रहेगा।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.