अपहरण कांड का खुलासा, ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई थी किडनैपिंग, पांच आरोपी गिरफ्तार

झाँसी : थाना रक्सा क्षेत्र में 14 अप्रैल को हुई अपहरण की सनसनीखेज घटना का झाँसी पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली, अवैध पिस्टल, कारतूस तथा लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे कस्बा रक्सा निवासी माधव मोहन गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता को अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त अगवा कर लिया जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उन्हें गोपाल आड़तिया के ट्रांसफार्मर के पास हाईवे सर्विस रोड पर जबरन ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित के पिता महेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर थाना रक्सा में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वॉट, सर्वेलांस और अन्य टीमें गठित की। इन प्रयासों के चलते 16 अप्रैल को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि सूरज अहिरवार नामक युवक की रेकी के आधार पर घनेन्द्र, सुमित राजा, कमलेश पाल, शशिकांत और शिवा उर्फ गोलू ने मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल से ही उसके घरवालों को कॉल कर डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। 19 अप्रैल को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर सूरज अहिरवार को पुनावली रोड स्थित ढिकौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अन्य चार आरोपी – घनेन्द्र प्रताप सिंह, मनेन्द्र सिंह परमार उर्फ सुमित राजा, कमलेश पाल, और शशिकांत पाल – को आर्मी ग्राउंड, थाना रक्सा क्षेत्र से पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान घनेन्द्र प्रताप सिंह के पास से 32 बोर की एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें एक अपहृत और एक राहगीर से छीना गया था। साथ ही अपहरण में इस्तेमाल किया गया स्वराज ट्रैक्टर व ट्रॉली भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। इस सफलता के लिए झाँसी पुलिस की टीम को आमजन और अधिकारियों से सराहना मिल रही है।
रिपोर्ट : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.