सर्विलंस टीम ने खोजे 30 लाख के फोन, एसएसपी ने किए मालिकों के सुपुर्द

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी सुधा सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय जनपद झाँसी में गुमशुदा/खोए हुए 100 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बरामद मोबाइल्स को उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के पर्यवेक्षण में सर्विलंस/स्वाट टीम के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा खोए हुए कुल 100 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है। उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था,जिस क्रम में सर्विलास टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे। सर्विलास स्वाट टीम ने अथक परिश्रम से लगातार प्रयास करते हुए 100 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गयी जिन्हें आज उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान सर्वेलंस/स्वाट टीम में राहुल राठौर प्रभारी सर्विलंस मय टीम, जितेन्द्र सिंह तक्खर प्रभारी स्वाट मय टीम शामिल रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.