अपहरण की घटना मे शामिल एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

झांसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.04.2025 को थाना रक्सा से अपहृत व्यापारी माधव मोहन गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र महेश कुमार गुप्ता निवासी ग्राम व पोस्ट रक्सा झाँसी को अभियुक्तगण द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से अपहरण कर फिरौती की माँग की गयी थी जिसमे अपहृत व्यापारी को माधव मोहन गुप्ता को सकुशल बरामद कर दिनांक 20.04.2025 को पांच अभियुक्तगण को मय असलाह व प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्राली के सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसीक्रम में आज थाना रक्सा पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त / प्रकाश में आया अभियुक्त गोलू उर्फ शिवम पुत्र मूलचन्द अहिरवार नि० पुनावली रोड़ कस्बा व थाना रक्सा जनपद झाँसी उम्र 29 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह,उ0नि0 नितिश कुमार , का0 श्याम प्रताप,का0 अशोक पटेल,का0 सुखवीर सिंह शामिल रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.