पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के साथ शैक्षणिक उत्कृष्टता कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

झाँसी : अत्यन्त हर्ष का विषय है कि आज दिनाँक 21/04/25 को आर एन एस के छात्र-छात्राओ द्वारा रचित पुस्तक 'कथा सार्थ' का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती अनुराधा शर्मा जी (चेयरपर्सन, आर एन एस वर्ल्ड स्कूल, झाँसी), श्री arm Edu आलोक विरमानी (प्रधानाचार्य, आर एन एस वर्ल्ड स्कूल, झाँसी), डॉ० नीति शास्त्री, डॉ. श्रीमती अर्चना मिसुरिया, श्रीमती रति वर्मा (जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी), श्रीमती सुनीता शर्मा श्रीमती दिव्या शर्मा, श्रीमती नीतू सिंह, डॉ. श्रीमती सोनल श्रीवास्तव, श्रीमती सविता मैनन (हैड मिस्टर्स, आर एन एस वर्ल्ड स्कूल, झाँसी) जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। आज विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विद्यार्थियो द्वारा लिखी पुस्तक कथा सार्थ का विमोचन किया गया तथा अतिथियों तथा अभिभावकों के समक्ष छात्र-छात्राओं की उत्कृष्टता के आधार पर उन्हें पुरस्कृत करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. श्रीमती अनुराधा शर्मा जी ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके सम्पन्न किया। बच्चों के द्वारा गणेश वन्दना की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आलोक विरमानी जी ने एक-एक पौधा देकर सभी अतिथियों का स्वागत तथा आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावकों अतिथियों ने छात्रों की उत्कृष्ट रचना की अत्यधिक प्रशंसा की
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.