मुस्कान के विवाह में डॉ० संदीप ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, आजीवन रक्षा का दिया वचन

झाँसी : संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से डॉ० संदीप विगत कई वर्षों से समाजसेवा के साथ कन्याओं के विवाह में भी सहयोग करते आ रहे हैं संघर्ष सेवा समिति की बढ़ती ख्याति को देखते हुए अब समस्त बुंदेलखंड से लोग आकर संघर्ष सेवा समिति में अपनी समस्या बता रहे हैं। जनपद के हसारी स्थित दाऊ दनगर निवासी मुस्कान जिसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है मुस्कान का भाई प्राइवेट नौकरी कर परिवार का जीवन यापन कर रहा है। मुस्कान ने अपने परिवार के साथ आकर डॉ० संदीप को अपनी व्यथा सुनाई, मुस्कान की शादी चंदेरी में तय हुई है। अपने विवाह के दिन मुस्कान संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची, जहां उसे जनपद के प्रतिष्ठित ब्यूटी पार्लर कलर्स ब्यूटी पार्लर से तैयार कराया गया तत्पश्चात मुस्कान पुनः संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची जहां डॉ० संदीप द्वारा उपहार के रूप में ट्रॉली बैग, किचन सेट, साड़ी व अन्य उपहार देकर व पैर पखारकर छोटी बहन की तरह विदा किया। इस भावुक भरे पल में मुस्कान ने कहा संघर्ष सेवा समिति की जानकारी मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। मैंने संदीप भईया के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए उनके पास आकर अपनी व्यथा सुनाई डॉक्टर संदीप ने विवाह में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। आज बड़े भाई के रूप में डॉक्टर संदीप को पाकर मन अविभूत हो गया है। माता-पिता के देहांत के बाद आज यहां आकर मुझे अपने परिवार जैसा अनुभव मिला मैं आजीवन संघर्ष सेवा समिति और संदीप भईया से जुड़ी रहूंगी। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा कन्याओं के पैर पखारना और कन्यादान महादान की श्रेणी में आता है। हम स्वयं को इस बात के लिए गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हमें कन्याओं के पैर पखारने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। विवाह के बाद यही बहन बेटियां अन्यत्र पहुंचकर हमारे संगठन की जानकारी और लोगों को भी देती हैं जिससे लगातार संगठन का विस्तार हो रहा है। साथ ही हमें भी वृहद स्तर पर समाज सेवा करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर नेहा, बबली, प्रीतम सिंह प्रेमी, अभिषेक पुरी गोस्वामी सिमरवारी, आहिल, मास्टर मुन्नालाल, सुशांत गुप्ता, संदीप नामदेव, राजू सेन, बसंत गुप्ता, अरुण पांचाल, आशीष विश्वकर्मा, राकेश अहिरवार, महेंद्र रायकवार, नीलू रायकवार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजीव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.