झांसी जनपद के गैराहा गांव में खेत में लगी भीषण आग, सैकड़ों पेड़ जलकर खाक

झाँसी : ग्राम गैराहा में नरेंद्र सिंह के खेत में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही समय में खेत में लगे अमरूद सहित कई प्रकार के पेड़ जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की सतर्कता और प्रयासों से आग पर काबू पाया जा सका, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से पानी और मिट्टी की सहायता से आग बुझाने में जुट गए। ग्राम प्रधान ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाई। गांव के अवधेश सिंह, अनिल पांचाल, मोहित सिंह, अर्जुन सिंह, रामनरेश, मनीष, मयंक, गणेश पाठक, भरत, गुड्डी, कोमल पांचाल, कनई समेत अनेक ग्रामीण आग बुझाने में शामिल रहे। इस भीषण आगजनी में नीम, लिपटिस, चिरोल, बमूरा, अमरूद, आम, कटहल, नींबू और सागोना जैसे पेड़ जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। हालांकि आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में पर्यावरणीय क्षति को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
रिपोर्टर : धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.