शौचक्रिया करने गए एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत

झाँसी : जानकारी के अनुसार विगत रात्रि में रास पहाड़ियां के पास शौचक्रिया को गया एक युवक ट्रेन से टकरा गया। जिससे उक्त युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर आरपीएफ एएसआई रणविजय मौर्या मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान ग्राम धायपुरा थाना मऊरानीपुर निवासी साबिर खान पुत्र मान खान उम्र 18 वर्ष के रूप हुई। मृतक के दादा फतेह खान ने बताया कि वह बचपन से ही उनके पास ग्राम रासपहाड़िया स्थित मकान पर रह रहा था। विगत रात्रि में वह शौचक्रिया के लिए घर से गया हुआ था। काफी देर तक घर नही लौटा तो खोजबीन की गई तो पता चला ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। मामला आउटर के बाहर का होने के कारण सिविल पुलिस शव को अपने साथ ले गई।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.