दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने मायके छोड़ने जाते समय पत्नी पर रास्ते में गड़ासे से हमला

झाँसी : दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने मायके छोड़ने जाते समय पत्नी पर रास्ते में गड़ासे से हमला दिया और मरा समझ जंगल में छोड़कर भाग निकला। लहूलुहान हाल में उसे देखकर राहगीरों ने पुलिस बुलाई। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। झाँसी के मैरी निवासी नरेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसने अपनी बेटी निकिता की शादी पिछले साल अप्रैल माह में बघौरा निवासी राजेश से की थी। कुछ दिनों बाद ही निकिता से ससुराल में बुलेरो कार की मांग होने लगी। इसको लेकर उससे मारपीट भी की जाती थी। 19 अप्रैल को निकिता को राजेश मायके छोड़ने के बहाने से अपने साथ लेकर निकला। राजेश उसे रास्ते में डोंगरी के आगे जंगल में लेकर पहुंचा। यहां उसने पहले से गंडासा छिपाकर रखा था। बाइक रोकर उसने निकिता के सिर पर तबाड़तोड़ कई वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान हाल में उसे मरा समझकर छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। और घायल निकिता को उपचार के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर निकिता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। फिलहाल पिता नरेंद्र की तहरीर पर रक्सा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.