हाइवे पर चार पहिया वाहन में मिला पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जॉच में जुटी

झांसी : खजुराहों राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरियाबेर बस स्टाप के पास एक चार पहिया बंद गाड़ी में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी व अज्ञात शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आज दोपहर मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वरियाबेर के पास एक चार पहिया वाहन क्रमांक mp 07cd 6054 के संदिग्ध अवस्था में खड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और गाड़ी के दरवाजे बंद होने पर मिस्त्री को बुलाकर गाड़ी का लॉक खोलकर देखा तो ड्राइवर की शीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी। वही फॉरेंसिंक टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने की कोशिश शुरु कर दी है।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.