भीषण अग्निकांड में गरीब किसान अखिलेश पाल का आशियाना राख

बंगरा झांसी : ग्राम पंचायत पठाकरका में रविवार को भीषण अग्निकांड की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना में गरीब किसान अखिलेश पाल उर्फ मुन्नू पाल पुत्र लालाराम पाल का मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा मकान और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के समय मकान में बड़ी मात्रा में अनाज और घरेलू सामान भरा हुआ था। हादसे में करीब 20 कुंतल गेहूं, 10 कुंतल जौ, 2 कुंतल चना और 4 कुंतल आलू सहित कपड़े, बर्तन, बिस्तर और अन्य जरूरी वस्तुएं पूरी तरह नष्ट हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह खाक हो चुका था। अखिलेश पाल एक गरीब किसान हैं, जिनकी जीविका मुख्यतः खेती और मजदूरी पर निर्भर है। इस अग्निकांड से उनका जीवनभर की पूंजी और सपना दोनों उजड़ गए हैं। सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी अजय सिंह ने पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा प्रदान करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया मकान दिलाने की मांग की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।
संवाददाता : धीरेंद्र सोनी
No Previous Comments found.