अक्षय तृतीया को होंगे श्री कुंजबिहारी सरकार के चरण दर्शन

झांसी : सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंजबिहारी मंदिर में बिराजमान अखिल ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्री कुंजबिहारी सरकार के चरण दर्शन बुधवार 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को होंगे।उक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास ने बताया कि यूं तो सभी मंदिरों में विराजमान भगवान के मुख मंडल के दर्शन प्रतिदिन होते हैं  किंतु वर्ष में केवल एक दिन (अक्षय तृतीया के दिन)ही भगवान बांकेबिहारी के चरणों के दर्शन बद्री विशाल के रुप में होते हैं। भगवान कृष्ण ने इसी दिन माता यशोदा को बद्रीनाथ के रुप में दर्शन दिये थे।प्राणी:कालीन बेला में मंदिर में विराजमान सभी विग्रहों का मंगल अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा तथा सायंकाल समाज गायन होगा।आपने बताया कि अक्षय तृतीया को पुरानी परम्परानुसार गुड सत्तू का प्रसाद सभी को वितरित किया जायेगा एवं इसी दिन से भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा जो गुरुपूर्णिमा तक चलेगा।

रिपोर्टर : अंकित

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.